AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 2 January 2021

किसान भाई पहले राशि जमा करवायें, बाद में व्यापारियों को दें उपज

 किसान भाई पहले राशि जमा करवायें, बाद में व्यापारियों को दें उपज

कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने किसानों से की अपील

खण्डवा 2 जनवरी, 2021 - किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी उपज व्यापारियों को देने के पहले राशि अपने खाते में जमा करवायें। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा है कि व्यापारियों को उपज बेचने के पहले किसानों को उसका मूल्य अपने खाते में जमा करा लेना चाहिये। यदि कोई व्यापारी राशि एडवांस देने में आनाकानी करता है, तो उसे अपनी उपज हरगिज न बेचें। राशि प्राप्त होने के बाद ही व्यापारियों को उपज ले जाने दें। इससे कृषक अनावश्यक परेशानी से बच सकेंगे। मंत्री श्री पटेल ने कहा है कि किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी करने वाला कितना भी बड़ा रसूखदार क्यों न हो, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

No comments:

Post a Comment