कोविड-19 से बचाव के लिए ग्रामीणों को दी जा रही समझाइश
खण्डवा 17 अक्टूबर, 2020 - कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान आगामी 30 नवम्बर 2020 तक संचालित किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि इस अभियान के तहत शुक्रवार को ग्राम बंजारी, परेठी, अम्बेडकर वार्ड खंडवा के साथ साथ अन्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, और आषा कार्यकर्ताओं के द्वारा नागरिकों को प्रतिज्ञा दिलाई जा रही है कि कोविड-19 से बचाव के लिए घर से बाहर जब भी जाएं तो मास्क पहनकर जाएं। साथ ही ग्रामीणों को समझाया जा रहा है कि अनावष्यक यात्रा से बचें, बार-बार अपनी आंख-नाक और मुंह को छूने से बचें, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर बिल्कुल न जायें, न किसी से गले मिले और न ही हाथ मिलाए एवं आपस में दो गज की दूरी बनाए रखें तथा बार-बार अपने हाथों को साबुन पानी से धोते रहे।
No comments:
Post a Comment