AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 18 October 2020

मांधाता उप निर्वाचन के लिए 28 सेक्टर अधिकारी नियुक्त

 मांधाता उप निर्वाचन के लिए 28 सेक्टर अधिकारी नियुक्त 

खण्डवा 18 अक्टूबर, 2020 - मांधाता विधानसभा उप निर्वाचन को व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने मांधाता क्षेत्र के लिए 28 अधिकारियों को सेक्टर अधिकारी के रूप में नियुक्त करने के आदेश जारी किए है। इन अधिकारियों को निर्देष दिए गए है कि वे अपने अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्र का मतदान से पूर्व दौरा करके मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी , रेम्प, दरवाजे, खिड़की, शौचालय, फर्नीचर आदि की व्यवस्था देख लें तथा जो भी कमी हो उस संबंध में रिपार्ट तैयार कर निर्वाचन कार्यालय को भिजवायें, ताकि पाई गई कमियों का निराकरण किया जा सके। सभी सेक्टर अधिकारियों को मतदान के दिन भी अपने अपने सेक्टर क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का सतत भ्रमण करने व वहां की गतिविधियों से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के निर्देष दिए है। 

जारी आदेश अनुसार मांधाता विधानसभा क्षेत्र के लिए जो 28 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है, उनमें सेक्टर धनगांव के लिए कार्यपालन यंत्री श्री पी.के. मेहता, सेक्टर कटार के लिए कार्यपालन यंत्री श्री एम.एस. मीना, सेक्टर इनपुन के लिए कार्यपालन यंत्री श्री सेराफिम तिर्की, सेक्टर ओंकारेश्वर के लिए सहायक यंत्री श्री चेतन कुमार शाह, सेक्टर सुलगांव के लिए सहायक भूमि वरिष्ठ कृषि विकास श्री उदय सिंह राजपूत, टोंकी व घोघलगांव सेक्टर के लिए परियोजना अधिकारी श्री रूप सिंह सिसौदिया, बोराड़ी रैयत व अटूट खास सेक्टर के लिए सहायक संचालक श्री सुरसिंह मोरे, इंधावडी पुनर्वास व केलवाबुजुर्ग क्षेत्र के लिए सहायक संचालक श्री एल.एस. निगवाल, बखरगांव क्षेत्र के लिए सहायक यंत्री श्री पी.के. भण्डारी, देवला रैयत व डुडगांव क्षेत्र के लिए सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री चेतराम चंद्राकर को सेक्टर अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। 

इसके अलावा करोंद क्षेत्र के लिए सहायक यंत्री श्री संतोष चौहान, अंजनिया कला व नवलगांव क्षेत्र के लिए अनु.अधि. श्री ज्योति प्रकाश आनंद, दामखेड़ा कला व रिछी क्षेत्र के लिए परियोजना अधिकारी श्री आनंद सिंह सोलंकी, पुनासा, हन्त्या व फीफरीमाल क्षेत्र के लिए सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री भूरेसिंह निगवाल, नर्मदा नगर क्षेत्र के लिए सहायक मत्स्य अधिकारी श्री अभिषेक सोनी, माकड़कच्छ व उटावद क्षेत्र के लिए भूमि संरक्षण अधिकारी श्री राजेश कुमार गुप्ता, ग्राम टिटवास, नंदाना, सिरकिया व भेंटखेडा क्षेत्र के लिए सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री नितिन कुमार मुंशी, गुलगांव रैयत व डाबरी पुनर्वास क्षेत्र के लिए परियोजना अधिकारी श्री नंदराम चौहान तथा बीड़, सिंगाजी, पुनर्वास स्थल, सोमगांव व मोहना क्षेत्र के लिए वरिष्ठ भू जलविद श्री सफद्र हुसैन सफद्री को सेक्टर अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी तरह भगवानपुरा व मोहन्याखुर्द क्षेत्र के लिए सहायक यंत्री श्री जय प्रकाश वर्मा, मूंदी क्षेत्र के लिए प्रक्रिया प्रभारी श्री अमरजीत सिंह, गोंडखेड़ा व केनूद क्षेत्र के लिए सहायक यंत्री श्री कमल सिंह सेन, डोंडखेड़ा व चिचलीखुर्द क्षेत्र के लिए सहायक यंत्री श्री जय पाटीदार, जूनापानी व मालूद क्षेत्र के लिए उपयंत्री श्री आर.के. जोशी, लछोरामाल क्षेत्र के लिए उपयंत्री श्री हरिराम नागराज, कुकढाल व गड़बडीमाल क्षेत्र के लिए उपयंत्री श्री बंशीधर भारद्वाज, खामला क्षेत्र के लिए उपयंत्री श्री अशोक कुमार तिवारी एवं बिल्लोदमाल क्षेत्र के लिए उपयंत्री श्री सुधीर कुमार पाराशर को सेक्टर अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

No comments:

Post a Comment