AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 18 October 2020

रविवार को 91 नए सेम्पल लिए गए, 11 कोविड वार्ड से डिस्चार्ज हुए

 रविवार को 91 नए सेम्पल लिए गए, 11 कोविड वार्ड से डिस्चार्ज हुए

खण्डवा 18 अक्टूबर, 2020 - रविवार को कुल 91 मरीजों के सेम्पल कोरोना संक्रमण की जांच के लिए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि गत चौबीस घंटे में कुल 11 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इस तरह कुल 1619 मरीजों को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 32476 लोगों के सेम्पल कोरोना जांच के लिए जा चुके है, जिनमें से 1717 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है तथा 29809 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। गत चौबीस घंटे में 1 मरीज की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई है। इस तरह अब तक जिले के कुल 47 मरीजों की मृत्यु कोरोना के कारण हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment