Tuesday, 4 August 2020

हितग्राहियों को राजस्व अभिलेखों की ऑनलाइन प्रतिलिपि प्रदान की गई

हितग्राहियों को राजस्व अभिलेखों की ऑनलाइन प्रतिलिपि प्रदान की गई

खण्डवा 4 अगस्त, 2020 - आयुक्त भू अभिलेख द्वारा जारी निर्देश अनुसार भू अभिलेखों की प्रमाणित प्रति को प्राधिकृत वेब पोर्टल तथा प्राधिकृत सेवा प्रदाता के माध्यम से मंगलवार से ऑनलाइन उपलब्ध कराने का कार्य प्रारंभ हो गया। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में भू अभिलेख शाखा के प्रभारी अधिकारी एवं संयुक्त अधिकारी श्री अशोक जाधव ने 2 हितग्राहियों श्री राहुल भंवरिया एवं संजय सदाशिव निवासी खण्डवा को खसरे की नकल की प्रमाणित प्रति प्रदान की। 
उल्लेखनीय है कि अब हितग्राहियों को आरसीएमएस पोर्टल पर उपलब्ध राजस्व प्रकरणों में पारित आदेश की प्रति भी ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेगी। संयुक्त कलेक्टर श्री जाधव ने बताया कि अब उपभोक्ताओं को सुविधा होगी कि वे कई से भी ऑनलाइन प्रति प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अब कोई भी व्यक्ति प्राधिकृत वेब पोर्टल ूूूण्उचइीनसमाीण्हवअण्पद के माध्यम से निर्धारित शुल्क का भुगतान कर राजस्व अभिलेख प्राप्त कर सकता है। ऑनलाइन भू अभिलेख की प्रतियां लोक सेवा केन्द्रों, एमपी ऑनलाइन के कियोस्क, तहसील कार्यालय स्थित आईटी सेंटर या अधिकृत सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। 

No comments:

Post a Comment