Tuesday, 4 August 2020

कोरोना संक्रमण मुक्त होने पर 8 मरीजों को अस्पताल से किया डिस्चार्ज

कोरोना संक्रमण मुक्त होने पर 8 मरीजों को अस्पताल से किया डिस्चार्ज

खण्डवा 4 अगस्त, 2020 - मंगलवार को 8 कोरोना संक्रमित मरीजों को संक्रमण मुक्त होने पर जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी. एस. चौहान ने बताया कि जिन 8 कोरोना विजेताओं को डिस्चार्ज किया गया है, उनमें विजु रावत उम्र 32 वर्ष निवासी पुलिस लाईन खण्डवा, देव उम्र 14 वर्ष निवासी जैन पिताम्बर मंदिर के पास, रामचन्द्र सावले उम्र 32 वर्ष निवासी शास्त्री नगर, रामकुमार उम्र 32 वर्ष निवासी सिरपुर, रंजीत चौहान उम्र 34 वर्ष निवासी पावर प्लाट मूंदी, रंजित गौरख उम्र 43 वर्ष निवासी संजय नगर, दिपक यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बलवाडा शामिल है। डिस्चार्ज किए गए सभी कोरोना विजेताओं को अभी कुछ दिन होम क्वारेंटीन रहने की सलाह दी गई है। 

No comments:

Post a Comment