Tuesday, 4 August 2020

7 अगस्त तक मनाया जायेगा विश्व स्तनपान सप्ताह

7 अगस्त तक मनाया जायेगा विश्व स्तनपान सप्ताह 

खण्डवा 4 अगस्त, 2020 - प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 से 7 अगस्त 2020 को विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाये जाने के लिए संचालनालय महिला एवं बाल विकास, द्वारा निर्देश प्राप्त हुए है। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अंशुबाला मसीह ने बताया कि इस वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह की थीम ‘‘सपोर्ट ब्रेस्ट फीडिंग फॉर ए हेल्दियर प्लेनेट‘‘ है। कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में स्वस्थ दुनिया के लिए स्तनपान का समर्थन की थीम पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इन गतिविधियों में किशोरी बालिकाओं द्वारा नारों का दीवार लेखन, गर्भावस्था के अंतिम त्रैमास वाली गर्भवती महिलाओं के घर घर जाकर जन्म के एक घण्टे के अंदर स्तनपान की समझाइश देना, शिशुवती महिलाओं को कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में दो वर्षो तक लगातार स्तनपान हेतु परामर्श देना, स्वसहायता समूहों की सदस्यों से चर्चा एवं सभी सदस्यों के बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा हेतु फ्रेण्डशिप बेंड बांधना शामिल है। 

No comments:

Post a Comment