Saturday, 4 July 2020

हाई स्कूल मेरिट में वैशाली प्रथम, मोहित व प्रज्ञा द्वितीय, अविनाश, रिदिमा तृतीय

हाई स्कूल मेरिट में वैशाली प्रथम, मोहित व प्रज्ञा द्वितीय, अविनाश, रिदिमा तृतीय 

खण्डवा 4  जुलाई, 2020 - शनिवार को मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाई स्कूल परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए है। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित मेरिट सूची के अनुसार जिले में मूंदी के सेंट मेरीस कान्वेंट हाई स्कूल की वैशाली पुत्री मुकेश शर्मा प्रथम स्थान पर रही। जबकि जावर के शासकीय हाई स्कूल के मोहित पुत्र राजेश व सरस्वति हाई स्कूल की प्रज्ञा पुत्री संजय खेड़े द्वितीय स्थान पर रहे। इसके अलावा तृतीय स्थान पर अरविंद कुमार नितिन कुमार हाई स्कूल के अविनाश तिवारी व सेंट फ्रांसिंस स्कूल की रिदिमा चौहान तृतीय स्थान पर रहे। 
हाई स्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट विद्यालय खण्डवा के 135 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए 
श्री रायचंद नागड़ा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खंडवा मे इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2020 मे 50 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर संस्था का गौरव बढ़ाया है। संस्था के प्राचार्य श्री आर.के सेन ने बताया कि संस्था का वर्ष 2020 कक्षा 10 वी का परीक्षा परिणाम 94.02 प्रतिशत रहा है। इस वर्ष संस्था मे कुल दर्ज 184 विद्यार्थियों मे से 173 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये है, जिनमे से 135 विद्यार्थी  प्रथम श्रेणी मे व 38 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी मे उत्तीर्ण हुये है। संस्था के विद्यार्थी प्रयास पिता सुरेन्द्रसिंह चौहान ने 400 मे से 389 अंक प्राप्त कर शाला मे प्रथम, शांतिराम पिता सुरेश ठाकुर ने 400 मे से 388 अंक प्राप्त कर द्वितीय व कीर्ति पिता राजेंद्र बिजोरिया व सूचिका पिता संजय  ने 400 मे से 383 अंक प्राप्त कर शाला मे संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया है। श्री सेन ने सभी सफल विद्यार्थियों व उनके पालकों को बधाई दी है। 

No comments:

Post a Comment