Saturday, 4 July 2020

किल कोरोना अभियान के तहत 3 दिन में किया 79491 घरों का सर्वे

किल कोरोना अभियान के तहत 3 दिन में किया 79491 घरों का सर्वे

खण्डवा 4  जुलाई, 2020 - गत 1 जुलाई 2020  से चलाये जा रहे किल-कोरोना अभियान  के तहत् जिले  में स्वास्थ्य विभाग के सर्वे दल द्वारा घर घर जाकर नागरिकों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। इस अभियान में आषा, आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं अन्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जा कर देगे दस्तक दे रहे हैं। इनके द्वारा सर्दी खांसी,जुकाम,बुखार, गले मे खराष एवं सांस लेने मे तकलीफ के साथ साथ मलेरिया,डेंगू रोग की जानकारी ली जा रही है। अभियान के दौरान टीम के द्वारा लोगो को कोरोना वायरस से रोकथाम व बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया की अभियान के दौरान जिले में तीन दिवस में अब तक 79491 घरो में 363917 जनसंख्या का सर्वेक्षण कार्य किया जा चुका है। अभियान के दौरान सर्वे दल द्वारा खोजे गये संदिग्ध मरीजों को चिन्हित कर मोबाईल मेडिकल टीम द्वारा सेम्पल लिये जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment