Saturday, 4 July 2020

मरीज की जानकारी न देने वाले डॉक्टर को नोटिस, क्लीनिक सील्ड किया

मरीज की जानकारी न देने वाले डॉक्टर को नोटिस, क्लीनिक सील्ड किया

खण्डवा 4  जुलाई, 2020 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.एस.चौहान ने बताया कि कोविड-19 के रोकथाम व बचाव के लिये जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रायवेट डॉक्टर्स व क्लीनिक संचालकों को निर्देश दिए गए है कि जुकाम, खांसी बुखार के मरीजों की जानकारी प्रतिदिन निर्धारित प्रारूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को नियमित रूप से भिजवाई जायें। इन आदेशों का पालन न करने वाले डॉक्टर्स के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अवस्थी चौराहे के पास अमित क्लीनिक के संचालक डॉ. योगेश मालवीय द्वारा छैगांवमाखन तहसील के ग्राम बरूड़ निवासी महिला मीना बसंती बेन का उपचार नही किया गया एवं इस मरीज की जानकारी भी स्वास्थ्य विभाग को नही दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि अमित क्लीनिक के डॉ. योगेश मालवीय ने स्वास्थ्य विभाग में विधिवत पंजीयन भी नहीं कराया है, इसलिए उन्हें म.प्र. उपचर्यागृह तथा रूजोपचार अधिनियम के तहत कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अमित क्लीनिक को सील्ड कर दिया गया है। 

No comments:

Post a Comment