थोक सब्जी मण्डी से केवल फुटकर विक्रेता ही सब्जी खरीद सकेंगे
जिला स्तरीय क्राइसिस मेनेजमेंट गु्रप की बैठक में लिया निर्णय
खण्डवा 3 मई, 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 17 मई तक लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का सख्ती से पालन किया जायेगा। नागरिकों से केवल अत्यावश्यक होने पर ही घर से निकलने की अपील जिला प्रशासन द्वारा की गई है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय क्राइसिस मेनेजमेंट गु्रप की बैठक में कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि कन्टेन्मेंट क्षेत्र में नागरिकों के आवागमन को सख्ती से रोका जा रहा है। बैठक में विधायक खण्डवा श्री देवेन्द्र वर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोषन कुमार सिंह, पूर्व महापौर श्री सुभाष कोठारी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कहा कि मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है, अतः मास्क न पहनने वालों पर अर्थदण्ड लगाया जायेगा। इसके साथ ही नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर अर्थदण्ड की व्यवस्था की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 5 से अधिक लोगों को एकत्र नही होने दिया जायेगा। कन्टेन्मेंट क्षेत्र में उचित मूल्य की राशन सामग्री की होम डिलेवरी खाद्य एवं नागरिका आपूर्ति विभाग द्वारा की जायेगी। उन्होंने कृषि उपज मण्डी में गेहूं खरीदी व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए मण्डी सचिव श्री दिलीप नागर को निर्देश दिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि थोक सब्जी मण्डी से केवल फुटकर विक्रेता ही सब्जी खरीद सकेंगे, आम उपभोक्ता को थोक सब्जी मण्डी से सब्जी नही लेने दी जायेगी। इसके लिए प्रातः 7 बजे तक ही थोक सब्जी मण्डी खोलने की अनुमति दी गई है। थोक सब्जी मण्डी में पर्याप्त पुलिस बल को तैनात करने के निर्देश भी कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में दिए। पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बैठक में बताया कि कन्टेन्मेंट क्षेत्र में लोगों के आवागमन का सख्ती से नजर रखी जा रही हैं तथा ड्रोन केमरे व सीसीटीवी के माध्यम से मूवमेंट की निगरानी की जा रही है।
No comments:
Post a Comment