AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 15 April 2020

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खण्डवा कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से की चर्चा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खण्डवा कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से की चर्चा
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों की ली जानकारी

खण्डवा 15 अप्रैल, 2020 - बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से कलेक्टर खण्डवा श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह से चर्चा की। उन्होंने खण्डवा जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की तथा निर्देश दिए कि जिले में लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का सख्ती से पालन कराया जायें। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को इस दौरान बताया कि अब तक जिले से कुल 171 सेम्पल प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से कुल 119 की जांच रिपोर्ट निगेटिव तथा कुल 15 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इसके अलावा 1 मरीज का दूसरा सेम्पल भी पॉजिटिव प्राप्त हुआ था। जबकि कुल 36 मरीजों के सेम्पल की जांच आना अभी शेष है। उन्होंने बताया कि खण्डवा शहर में 3 कन्टेन्मेंट क्षेत्र बनाए गए है। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के दलों द्वारा लगातार घर घर जाकर सर्वे किया जा रहा है तथा कोरोना के लक्षण जिन मरीजों में पाए जा रहे है उनके सेम्पल लेकर प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजे जा रहे है। पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने इस दौरान बताया कि खण्डवा में कर्फ्यू तथा लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया गया है। जिले की सीमाओं पर चेक पोस्ट बनाकर आने जाने वालों पर सख्ती से नजर रखी जा रही है।

No comments:

Post a Comment