AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 15 April 2020

सुरक्षात्मक उपायों के साथ डॉ. शर्मा दिनरात कर रहे हैं कोरोना संक्रमितों की सेवा

कोरोना कर्मवीर की कहानी

सुरक्षात्मक उपायों के साथ डॉ. शर्मा दिनरात कर रहे हैं कोरोना संक्रमितों की सेवा

खण्डवा 15 अप्रैल, 2020 - जिले मे एपिडिमियोलाजिस्ट के पद पर कार्यरत डॉ. योगेश शर्मा पिछले एक माह से अधिक समय से कोरोना के संदिग्ध मरीजों को होम क्वारेंटाइन में रखने, उनके सेम्पल लेकर वायरोलॉजी लेब में परीक्षण हेतु भिजवाने इन संदिग्ध मरीजों के घर जाकर नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने जैसे कठिन कार्य को तो अंजाम दे ही रहे हैं, साथ ही कोरोना के संदिग्ध मरीजों का हौसला भी वो नियमित रूप से बढ़ाते है, ताकि मरीजों में घबराहट न हो। डॉ. योगेश शर्मा बताते है कि पिछले एक महीने में कई मरीजो की स्क्रीनिंग वो कर चुके है। डॉ. षर्मा बताते है कि सुबह नाश्ता करके घर से निकलने के बाद दोपहर का खाना तो अस्पताल में ही खाना पड़ता है, क्योंकि बार बार घर जाने का समय नही मिलता है और साथ ही घर जाने से बीमारी के संक्रमण का खतरा भी परिवारजनों को बना रहता है। 
डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि जब से खण्डवा में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच पॉजिटिव आई है, तब से अस्पताल में ही क्वारेंटान में रहना जरूरी हो गया है। डॉ. शर्मा बताते है कि उनकी 6 वर्ष की बेटी कु. वाची उनसे हमेषा पूछती है कि पापा कोरोना कब खत्म होगा। डॉ. षर्मा की पत्नि दीपांजली उनका और बेटी की सुरक्षा का पूरा ख्याल रख रही हैं। डॉ. षर्मा जैसे ही रात्रि मे घर पहुँचते है उनके कपडे डेटाल में भिगोकर अगले सुबह धो देती हैं। डॉ. षर्मा बताते है कि पिछले डेढ़ माह से उनकी दिनचर्या ही बदल गई है। डॉ. शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव व उपचार के संबंध में दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फार डिसीज कन्ट्रोल में प्रशिक्षण लेकर उन्होंने जिले में सभी प्रायवेट डॉक्टर्स व सरकारी डॉक्टर्स व स्वास्थ्य कर्मियों को भी प्रशिक्षित किया है। इसके अलावा जिला स्तरीय बैठकों में व वीडियो कान्फ्रेंस में भी जाना होता है। डॉ. योगेश शर्मा नागरिकों से अपील करते है कि घर पर ही रहे और अत्यंत आवष्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें और सोशल डिस्टेन्स के प्रावधानों का पालन करें और चेहरे पर मास्क जरूर पहने। इस गंभीर महामारी कोे सभी के सामूहिक प्रयासों से ही हराया जा सकता है। 

No comments:

Post a Comment