Tuesday, 7 April 2020

लॉकडाउन से परेशान लोगों को मंगलवार को भोजन के 7580 पैकेट वितरित किए

लॉकडाउन से परेशान लोगों को मंगलवार को भोजन के 7580 पैकेट वितरित किए 
अब तक उपलब्ध कराये गए 33 हजार से अधिक भोजन के पैकेट

खण्डवा 7 अप्रैल, 2020 - कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में किए गए लॉक डाउन से परेशान परिवारों की मदद के लिए जिला प्रशासन द्वारा खाने के पैकेट घर घर पहुंचाएं जा रहे है। खाद्यान्न व्यवस्था की नोडल अधिकारी एवं नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन की टीम द्वारा मंगलवार को दीनदयाल रसोई के माध्यम से सुबह के भोजन के लिए कुल 4230 पैकेट व रात्रि में 3350 पैकेट तैयार कर जरूरतमंद परिवारों को वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन होने के बाद से मंगलवार तक भोजन के कुल 33325 पैकेट जरूरतमंदों को वितरित किए जा चुके है। उन्होंने बताया कि भोजन के ये पैकेट लॉकडाउन से परेशान लोगों को दादाजी वार्ड, गणेश गौशाला, सिंगाजी मोहल्ला, संजय नगर, इमरान मोहल्ला, बंजारा बस्ती, नवचंडी मेला स्थल के पास, खानशाहवली, लाल चौकी, सिंगाड़ तलाई, लौहारी नाका, चिडिया मैदान, दादाजी ग्रीन सिटी, माता चौक, निर्मल धाम, सुन्दर नगर, चीराखदान, रामनगर, पार्वती बाई धर्मशाला सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खाने के पैकेट जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए।

No comments:

Post a Comment