Tuesday, 7 April 2020

लॉकडाउन में गरीब महिलाओं की मददगार बन रही हैं बैंक सखियाँ

लॉकडाउन में गरीब महिलाओं की मददगार बन रही हैं बैंक सखियाँ 
गरीब महिलाओं को जनधन के बैंक खातों से राशि निकालने में मिल रही है मदद

खण्डवा 7 अप्रैल, 2020 - खण्ड़वा जिले के विकासखंड पंधाना के अंतर्गत म.प्र.राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन की बैंक सखियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में म.प्र. ग्रामीण बैंक व अन्य बैंकिग सेवाएं दे रही है जिसमें मुख्यत रुप से महिलाओं के जनधन खाते में जारी की गई राहत राशि एवं कृषक सम्मान निधि का वितरण इन बैंक सखियों के माध्यम से जारी है। म.प्र.राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन की जिला प्रबंधक श्रीमती नीलिमा सिंह ने बताया कि विकासखण्ड़ पंधाना के अंतर्गत 3 बैंक सखियों के माध्यम से ग्राम स्तर पर कुल 50 हजार रुपये का ट्रांजैक्शन किया गया। विभिन्न बैंकों द्वारा इन बैंक सखियों के लिए लॉकडाउन के दौरान कार्य करने के लिए आईडी कार्ड बनाए गए हैं। इन बैंक सखियों को आवश्यक सेवा प्रदाता माना गया है। 
  उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा महिलाओं के जनधन बैंक खातों में राहत राशि जमा की घोषणा की गई है। जो आज से खातों मे आना शुरू हो गई है। जिसकी निकासी का कार्य आज से शुरू हो गया है। बैंकों ने भी बैंक शाखा में लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से यह जिम्मेदारी बैंक सखियों को दी है। ये बैंक सखियां पंचायत एवं ग्राम स्तर पर इस राशि की निकासी कर जरूरतमंद महिलाओं को उपलब्ध करा रही हैं। बैंक सखियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन कराते हुए अपने सेंटर के बाहर दूर दूर गोले बनाए गए हैं, ताकि जरूरतमंद हितग्राही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन गोलो में ही खड़े हो। बैंक सखियों द्वारा वित्तीय लेनदेन के दौरान सैनिटाइजर एवं मास्क का उपयोग कर रहे हैं। बैंक सखियों के माध्यम से ग्राहक किसी भी समय अपनी सुविधा से वित्तीय लेन देन कर सकते हैं। अब जनधन की हितग्राही महिलाओं को एवं कृषक सम्मान निधि के हितग्राहियों किसानों को सुविधा हासिल हो गई है।

No comments:

Post a Comment