Tuesday, 7 April 2020

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने सीमावर्ती चेक पोस्टों का किया निरीक्षण

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने सीमावर्ती चेक पोस्टों का किया निरीक्षण
चेक पोस्टों पर तैनात स्टॉफ को बीमारी से सुरक्षा हेतु सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी 


खण्डवा 7 अप्रैल, 2020 -  कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के साथ पुनासा, मूंदी, सुलगांव, पामाखेड़ी, मोरटक्का सहित विभिन्न सीमावर्ती चेक पोस्ट्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां तैनात पुलिस, राजस्व व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को से आवश्यक पूछताछ की और उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन करने तथा अपने हाथ बार बार सेनेटाइजर से स्वच्छ रखने व साबुन से हर 1-2 घंटे में धोने की सलाह दी। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने इस दौरान एसडीएम पुनासा डॉ. ममता खेड़े व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को दूरस्थ क्षेत्र में कार्यरत इन कर्मचारियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं मौके पर ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने मूंदी के नवनिर्मित टप्पा कार्यालय भवन में बाहर से आये यात्रियों को रूकने के लिए की गई क्वारेंटाइन की व्यवस्था देखीं और उसमें आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने आनंद नगर में मूंदी रोड पर स्थित बेरियर पर भी पुलिस कर्मियों से आवश्यक पूछताछ की और निर्देश दिए कि पड़ोसी जिलों से जहां कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैल चुका है वहां से आने जाने वालों को सख्ती से रोका जाये। चेक पोस्ट्स पर तैनात कर्मियों को उन्होंने निर्देश दिए कि आने जाने वाले सभी लोगों से आधार नम्बर व अन्य परिचय पत्र प्राप्त कर उनकी एन्ट्री रजिस्टर में की जाये तथा संक्रमण ग्रस्त क्षेत्र से आने वाले सभी लोगों का रेपिड रिस्पोंस टीम के माध्यम से ही मौके पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये और उन्हें होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी जाये। सुलगांव में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने वहां तैनात चिकित्सकों से उपलब्ध स्वास्थ्य उपकरणों की जानकारी ली तथा पुलिस कर्मियों से कहा कि रात में वे सतत् निगरानी करें और किसी को भी जिले में प्रवेश न करने दें, क्योंकि पड़ोस के जिलों में कोरोना संक्रमण के मरीज पाए गए है, इसलिए सख्त निगरानी की जरूरत है।

No comments:

Post a Comment