विद्यार्थियों की उपस्थिति की मॉनिटरिंग करेगा ‘‘स्टूडेंस अटेन्डेंस सिस्टम‘‘
खण्डवा 5 जनवरी, 2020 - स्कूलों में विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति सुनिष्चित करने के लिए राज्य षिक्षा केन्द्र ने ऑनलाइन स्टूडेंस अटेन्डेंस सिस्टम तैयार किया है। यह सिस्टम एजूकेषन पोर्टल 2.0 का भाग होगा। एनआईसी के सहयोग से इस सिस्टम के लिए मोबाइल एप तैयार किया गया है। अब षिक्षकगण एम षिक्षा मित्र एप को डाउनलोड करके शाला दर्पण मॉडयूल के माध्यम से शाला में बच्चों की उपस्थिति सुनिष्चित कर सकेंगे। शाला में पदस्थ षिक्षक एवं शाला की जानकारी मोबाइल एप पर एक ही बार अपडेट करना होगी। जिला षिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंषी ने बताया कि दूरस्त क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध न होने पर भी इस एप के माध्यम से ऑफलाइन उपस्थिति दर्ज की जा सकती है। उन्होंने बताया कि सभी षिक्षकों को प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे के बीच छात्रों की उपस्थिति दर्ज करना होगी। दोपहर 1 बजे के बाद बच्चों की उपस्थिति इस एप पर दर्ज नही हो पाएगी। शाला में दर्ज बच्चों की जानकारी एप पर फीड नही करना होगी, यह जानकारी समग्र षिक्षा पोर्टल पर दर्ज नामांकन की संख्या से प्राप्त की जा सकेगी। जिला षिक्षा अधिकारी श्री रघुवंषी ने बताया कि इस एप के माध्यम से बच्चों की उपस्थिति की मॉनिटरिंग से मध्याहन भोजन के लिए बच्चों की उपस्थिति की मॉनिटरिंग भी आसान हो जायेगी। सभी प्रधानाध्यपकों को निर्देष दिए गए है कि वे अपने विद्यालय में सभी षिक्षकों को उनकी कक्षा के षिक्षकों की उपस्थिति इस एप के माध्यम से करें।
No comments:
Post a Comment