Sunday, 5 January 2020

युवाओं को केरियर मार्गदर्षन के संबंध में जानकारी दी

युवाओं को केरियर मार्गदर्षन के संबंध में जानकारी दी

खण्डवा 5 जनवरी, 2020 - सी आई आई मॉडल कैरियर खंडवा द्वारा श्री दादाजी  इंस्टिट्यूट  ऑफ  टेक्नोलॉजी साइंस के कैंपस में सी आई आई प्लेसमेंट ऑफिसर श्री आशीष वाल्मीकि एवं जिला परियोजना प्रबंधन राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्री अमृतलाल परस्ते ने बच्चों को कैरियर मार्ग दर्शन की जानकारी दी। श्री परस्ते ने बताया कि इस मार्गदर्षन षिविर में उपस्थित युवाओं को बताया गया कि बॉयोडाटा कैसे बनायें। साथ ही बेरोजगार युवाओं को भविष्य की योजनाओ के बारे में भी बताया गया।

No comments:

Post a Comment