Sunday, 5 January 2020

आयुष्मान भारत ‘निरामयम्’ मध्यप्रदेश के तहत खंड स्तर आयोजित होंगे षिविर

आयुष्मान भारत ‘निरामयम्’ मध्यप्रदेश के तहत खंड स्तर आयोजित होंगे षिविर 

खण्डवा 5 जनवरी, 2020 - आयुष्मान भारत ‘निरामयम्’ मध्यप्रदेश के तहत खण्ड व जिला स्तर पर स्वास्थ्य षिविर आयोजित किये जायेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि इसी क्रम में पहला षिविर 8 जनवरी 2020 को खण्डवा विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर में आयोजित होगा। इसके अलावा 9 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगांवमाखन, 10 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना, 11 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा, 13 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसूद, 15 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुनासा, 16 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किल्लौद में आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य परीक्षण षिविर आयोजित किये जायेंगे। इसके अलावा जिला स्तरीय आयुष्मान स्वास्थ्य षिविर जिला चिकित्सालय परिसर खण्डवा में 17 जनवरी को आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि षिविर में चिकित्सा विषेषज्ञ द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःषुल्क उपचार किया जायेगा। साथ ही पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड भी बनाये जायंेगे। 

No comments:

Post a Comment