AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 12 September 2019

कुपोषित बालिका कनक हुई तंदुरूस्त

खुशियों की दास्तां

कुपोषित बालिका कनक हुई तंदुरूस्त

खण्डवा 12 सितम्बर, 2019 - जिले के खालवा विकासखण्ड के ग्राम रेवापुर निवासी कनक पिता सुनील की बेटी कनक 2 साल की हो गई, लेकिन उसका वजन बहुत कम था वह कुछ नहीं खाती थी और कुपोषित व कमजोर होने के कारण अक्सर बीमार रहती थी। बेटी कनक की बीमारी से सुनील और उसकी पत्नी कविता बहुत परेशान रहते थे। एक दिन कनक की मॉ कविता अपने गांव की आशा कार्यकर्ता से मिले और अपनी बेटी की परेशानी बताई तो आशा ने अपनी ए.एन.एम.दीदी श्रीमति अनिता मासरे, को बुलाकर कनक की जॉच कराई, जांच में कनक का वजन बहुत कम आया। जिस पर ए.एन.एम. ने सुनील को सलाह दी कि वह अपनी बेटी कनक को खालवा के पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती करा दे जहां बेहतर देखरेख और अतिरिक्त पोषण आहार देकर कनक को सुपोषित किया जा सके। 
 कुछ दिन खालवा के पोषण पुनर्वास केन्द्र मे भर्ती रखने के बाद ख्ंाड चिकित्सा अधिकारी, डॉ. शैलेन्द्र कटारिया ने कनक की जॉच की और कुछ दिन बाद कनक को बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय खण्डवा रैफर कर दिया। जिला चिकित्सालय मे कनक को शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. भूषण बाण्डे की देखरेख में पोषण पुनर्वास केन्द्र खंडवा मे भर्ती कर उसका उपचार किया गया। कुल 14 दिवस भर्ती रहने के बाद कनक का वजन लगभग 1 किलो बढ़ गया और अब कनक सामान्य बच्चों की तरह सब कुछ खाने लगी है। भर्ती रहने के दौरान पेाषक प्रशिक्षक शबनम ने कनक की माता कविता को पोषण आहारों के बारे में समझाईष दी। जिसके बाद अब कनक की मॉं कविता घर पर ही तरह तरह के पोष्टिक आहार कनक को खिलाने लगी है। 

No comments:

Post a Comment