AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 12 September 2019

फसल बीमा हेतु अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों का तत्काल सर्वे प्रारंभ करें

फसल बीमा हेतु अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों का तत्काल सर्वे प्रारंभ करें
 कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने अधिकारियों को दिए निर्देश

खण्डवा 12 सितम्बर, 2019 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने जिले के राजस्व व कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए है कि गत दिनों अतिवृष्टि के कारण सोयाबीन, मक्का एवं कपास की फसल को हुई क्षति के संबंध में आवश्यक सर्वेक्षण तत्काल प्रारंभ किया जाये। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को दिलाने के लिए यह सर्वे किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले की खण्डवा, पंधाना, पुनासा, हरसूद व खालवा तहसील के ग्रामों में माह जुलाई व अगस्त में हुई अतिवर्षा से सोयाबीन, मक्का व कपास की फसल प्रभावित हुई है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रावधानों के अनुसार कपास की फसल तहसील स्तर पर तथा सोयाबीन व मक्का की फसल पटवारी हल्का स्तर पर अधिसूचित है। 

No comments:

Post a Comment