आंवलिया व भाम परियोजना के प्रभावित किसान भुगतान के लिए सम्पर्क करें
खण्डवा 12 सितम्बर, 2019 - जल संसाधन विभाग द्वारा निर्माणाधीन मध्यम सिंचाई परियोजना आंवलिया एवं भाम के डूब प्रभावित काश्तकारों की भूमि एवं सम्पत्तियों का मुआवजा भुगतान जिला प्रशासन द्वारा दू्रतगति से किया जा रहा है। कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन श्री ए.के. जैन ने बताया कि भाम मध्यम परियोजना की डूब प्रभावित 510 खातेदारों में से 487 खातेदारों को रू. 58.95 करोड़ तथा आंवलिया मध्यम परियोजना के 316 खातेदारों में से 195 खातेदारों को रू. 24.26 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि शेष खातेदार जिनका भुगतान प्राप्त नहीं हुआ वे अपने खसरा नकल, बैंक पासबुक, आधारकार्ड इत्यादि दस्तावेज लेकर अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग खालवा व बोरगांव निर्माण स्थल पर उपलब्ध कर्मचारी को सम्पर्क करें, ताकि उनका भुगतान किया जा सके।
No comments:
Post a Comment