स्वसहायता समूहों को आयुष्मान भारत योजना में पंजीयन कराने के बारे में बताया गया
खण्डवा 7 अगस्त, 2019 - राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वसहायता समूह की महिलाओं को आयुष्मान भारत में पंजीयन की ट्रेनिंग दी गई। इस प्रशिक्षण के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक सुरजीत राय ने आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री श्रम मान धन योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान और बेब सेंटर की जानकारी दी गई। इस दौरान, सीएससी सेंटर के द्वारा इन योजना का पंजीयन कराने के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि बेब सेंटर प्रत्येक ग्राम पंचायत और ब्लॉक, डिस्ट्रिक्ट लेवल पर खोले गए है, यहाँ जाकर इन योजनाओं के बारे में जानकारी ले सकते है। इस वर्कशॉप में नगर निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह, नेशनल हेल्थ मिशन के डीसी राहुल जैसवाल उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment