Wednesday, 7 August 2019

आदिवासियों के बैंक खाते खोलने व रूपे कार्ड जारी करने के लिए विशेष अभियान

आदिवासियों के बैंक खाते खोलने व रूपे कार्ड जारी करने के लिए विशेष अभियान
9 अगस्त को आदिवासी दिवस पर वित्तीय समावेशन एवं साक्षरता अभियान प्रारंभ होगा

खण्डवा 7 अगस्त, 2019 - विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को मनाया जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश सरकार ने आदिवासी विकासखण्डों के सभी ग्रामों में वित्तीय समावेशन एवं साक्षरता अभियान प्रारंभ करने के निर्देश दिए है। उनके तहत आदिवासी बहुल ग्रामों, मजरों, टोलों में वयस्क आदिवासियों में से जिनके जनधन योजना के तहत बैंक खाते नही है उनके नए खाते खोले जायेंगे तथा जो बैंक खाते आधार नम्बर से नही जुड़े है उन्हें विशेष अभियान के तहत आधार नम्बर से जोड़ा जायेगा। इस कार्य को पूरी तैयारी के साथ व्यवस्थित कार्य योजना बनाकर पूर्ण करें। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैंकर्स की बैठक में लीड बैंक अधिकारी को दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री नीलेश रघुवंशी सहित विभिन्न बैंकर्स मौजूद थे। 
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में कहा कि बैंकों में खाता न होने के कारण शासकीय योजनाओं की अनुदान राशि संबंधी हितग्राही के खाते में जमा नही हो पाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा जननी सुरक्षा योजना के तहत जिले में ऐसी अनेकों महिलाएं है जिन्हें योजना के तहत प्राप्त होने वाली राशि बैंक में उनका खाता न होने के कारण नही मिल पा रही है। उन्होंने लीड बैंक अधिकारी श्री सिन्हा को निर्देश दिए कि बैंकों की ग्राम पंचायतवार जिम्मेदारी निर्धारित की जायें कि उनके क्षेत्र के सभी ग्रामीणों के बैंकों में खाते आवश्यक रूप से खुल जायें। 
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री रघुवंशी ने इस अवसर पर बताया कि वित्तीय समावेशन और साक्षरता के लिये विशेष अभियान के दौरान जिले के खालवा विकासखण्ड के आदिवासी ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता प्रदान करने, जनधन खातों में ओवर ड्राफ्ट की सुविधा, नया जनधन खाता खोलने, आधार सीडिंग और प्रमाणीकरण तथा रूपे कार्ड आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि ऐसे आदिवासी जिनके बैंक खाते है लेकिन एटीएम नही है उनके रूपे कार्ड तैयार किए जायेंगे, ताकि उन्हें वित्तीय लेनदेन के लिए बैंकों में लाइनों में न लगना पड़े। 
श्री रघुवंशी ने बताया कि ऐसे खाताधारक जिनके जनधन योजना के बैंक खाते गत 6 माह से सक्रिय है उन्हें 10 हजार रू. की ओवर ड्राफ्ट की सुविधा भी दी जायेगी। अभियान में वित्तीय साक्षरता के इस अभियान के तहत 16 अगस्त से 15 सितम्बर तक ग्राम पंचायतवार कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि वित्तीय समावेशन और साक्षरता के विशेष अभियान के तहत पंचायत समन्वयक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और उस क्षेत्र के बैंक मित्र को मिलाकर 3 सदस्यीय टीमों का गठन किया जायेगा। ग्राम पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक भी संबंधित ग्राम पंचायत के कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रत्येक विकासखण्ड में लगभग 30 वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 

No comments:

Post a Comment