फसल बीमा की षिकायतें 72 घण्टे में बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर पर करें
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए जिला एवं तहसील स्तर पर प्रतिनिधि नियुक्त
खण्डवा 7 अगस्त, 2019 - प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ वर्ष 2019 एवं रबी वर्ष 2019-20 हेतु क्रियान्वयन एजेन्सी के रुप में इफ्को टोकियो जनरल इन्ष्योरेंस कम्पनी लिमिटेड भोपाल को जिला खण्डवा हेतु एक वर्ष के लिये चयनित किया गया है। बीमा कम्पनी द्वारा जिला एवं तहसील स्तर पर प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है। उपसंचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि खण्डवा जिला एवं तहसील के लिए श्री भूपेन्द्र पालीवाल एवं श्री विनोद चौरिया को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा हरसूद तहसील के लिए श्री संजीव भौरगे एवं श्री मनोज पटेल को, खालवा तहसील के लिए श्री राहुल पटेल एवं श्री संजय बिछेले को, पंधाना तहसील के लिए श्री प्रवीण पटेल एवं श्री विशाल पालीवाल को तथा पुनासा तहसील के लिए श्री आयुष भट्ट को नियुक्त किया गया है।
उपसंचालक कृषि श्री गुप्ता ने बताया कि जिला एवं तहसील प्रतिनिधियों द्वारा खरीफ वर्ष 2019 एवं रबी वर्ष 2019-20 हेतु फसल बीमा संबंधित कृषकों की समस्या व षिकायतों का निराकरण करेंगे। उन्होंने बताया कि तहसील स्तरीय बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों की बैठक व्यवस्था संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों के कार्यालय में की गई है, बीमा कम्पनी का टोल फ्री क्रमांक 1800-103-5499 है।
उन्होंने सभी कृषकों से अनुरोध किया है कि फसल बीमा से संबंधित षिकायतों को 72 घण्टे के अंदर बीमा कम्पनी के टोल फ्री क्रमांक 1800-103-5499 पर अथवा तहसील प्रतिनिधी के पास पंजीकृत करावे तथा योजना का लाभ प्राप्त करें।
No comments:
Post a Comment