कृमि मुक्ति दिवस पर महापौर श्री कोठारी ने बच्चों को खिलाई ‘एल्बेंडाजोल‘ टेबलेट
खण्डवा 8 अगस्त, 2019 - राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 8 अगस्त गुरूवार को महारानी लक्ष्मीबाई बाई शासकीय हायर सैकेण्ड्री कन्या शाला में नगर निगम महापौर श्री सुभाष कोठारी द्वारा कृमि मुक्ति एल्बेंडाजोल गोली बच्चों को खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि अन्य प्रदेशों की तुलना में म.प्र. कृमि का संक्रमण कम है। प्रदेश में वर्ष में एक बार 1 से 19 वर्ष के बच्चों को गोली खिलाई जाती है जबकिं अन्य प्रदेशों में कृमि का संक्रमण अधिक है वहां पर वर्ष में 6 माह के अंतर से दो बार गोली खिलाई जाती है।
नोडल अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया ने जानकारी देते हुए कहा कि कृमि से शरीर में प्रतिकूल प्रभाव पड़ते है, कृमि होने से बच्चों के शारीरिक, मानसिक विकास में वृद्धि अवरूद्ध हो जाती है, कृमि कई कारणों से बच्चों के पेट में पहुंच सकते है नगे पैर खेलने, बिना हाथ धोये खाना खाने, खुले में शौच करने, साफ सफाई ना रखने से होते है। कृमि होने से खून की कमी, कुपोषण, भूख न लगना थकान और बेचैनी, पेट में दर्द मिलती, उल्टी और दस्त आना, मल से खून आना, आदि हानिकारक प्रभाव हो सकते है। उन्होंने बताया कि बच्चों को कृमि नाशक गोली खिलाने से कई तरह के लाभ होते है खून कमी में सुधार आना, बेहतर पोषण स्तर, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ना, स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्रों में उपस्थिति बढ़ना तथा सिखने की क्षमता में सुधार लाने में मदद करती है। डॉ. सेठिया ने बताया कि गुरूवार को जिले की समस्त स्कूलों आंगनवाड़ी केन्द्र, मदारसों, निजी स्कूलों व अर्द्धशासकीय स्कूलों में नोडल शिक्षकों और आंगनवाड़ी, आशा तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा एल्बेंडाजोल गोली खिलाई गई। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार, स्कूल प्राचार्या श्रीमती सुधा दुबे, डीपीएचएनओ श्रीमती अनिता शुक्ला व शिक्षकगण भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment