पुलिस लाइन में केंसर जागरूकता शिविर सम्पन्न
खण्डवा 21 जनवरी, 2019 - स्थानीय पुलिस लाइन में केंसर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस लाइन में निवासरत परिवारों के साथ साथ अन्य परिवारों के सदस्यों को केंसर रोग के कारण व उपचार की जानकारी दी गई। डाॅ. श्रीमती शीला मिश्रा स्मृति केंसर जागरूकता अभियान के तहत आयोजित इस शिविर में इंदौर के प्रसिद्ध केंसर सर्जन डाॅ. संजय देसाई व डाॅ. एस.पी. श्रीवास्तव ने केंसर के संभावित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन दिया। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने इस अवसर पर कहा कि केंसर रोग के प्रति जागरूकता बेहद जरूरी है। समय रहते केंसर का उपचार कराने पर इस बीमारी से मुक्ति पाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि खण्डवा में लेब टेक्निशियन्स को आवश्यक प्रशिक्षण देकर केंसर की जांच की सुविधा भी प्रारंभ करने का प्रयास किया जायेगा।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने डाॅ. मुनीष मिश्रा की इस बात के लिए सराहना की कि उनके द्वारा शहर के केंसर रोगियों के लिए इस तरह का परीक्षण एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि खालवा विकासखण्ड में मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के साथ साथ उस क्षेत्र के बच्चों में सिकलसेल एनीमिया का परीक्षण भी किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने इस शिविर को बहुत उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि उससे डटकर मुकाबला करना चाहिए। डाॅ. मुनीष मिश्रा ने भी इस अवसर पर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि समय पर केंसर रोग चिन्हित हो जाता है तो उसका इलाज आसानी से किया जा सकता है। अतः केंसर के लक्षण प्रतीत होने पर तत्काल केंसर सर्जन को दिखायें और आवश्यक जांच कराकर इलाज शुरू कराये। इस कार्यक्रम में सांई काॅलेज आॅफ नर्सिंग की छात्राएं भी बड़ी संख्या में मौजूद थीं। उन्होंने केंसर विशेषज्ञ चिकित्सकों से आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment