समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन प्रारंभ
खण्डवा 21 जनवरी, 2019 - समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन आज से प्रारंभ हो गया है। किसान भाई आगामी 23 फरवरी से पूर्व अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर जाकर अपना पंजीयन करा सकते है। यह पंजीयन प्रातः 11 से सायं 5 बजे तक किया जा सकेगा। पंजीयन के लिए जाते समय किसानों को अपने साथ समग्र आईडी, आधार कार्ड, ऋण पुस्तिका, बैंक खाते की पासबुक तथा मोबाइल नम्बर की जानकारी लेकर जाना होगा। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.एस. शुक्ला ने बताया कि सरकार द्वारा गेहूं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 1840 रू. प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
No comments:
Post a Comment