सिंधखाल, मिर्जापुर एवं दोंगलिया के पेयजल स्त्रोतों का जल, पीने योग्य पाया गया
खण्डवा 21 जनवरी, 2019 - विभिन्न समाचार पत्रों में सिंगाजी थर्मल पाॅवर परियोजना के आसपास स्थित ग्रामों में पेयजल स्त्रोत प्रदूषित होने की खबर प्रकाशित की गई थी, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को इन ग्रामों के पेयजल स्त्रोतों के जल का प्रयोगशाला में परीक्षण करने के निर्देश दिए थे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर ग्राम दोंगालिया, सिंधखाल व मिर्जापुर के पेयजल स्त्रोतों से पानी का नमूना लेकर उनका विधिवत परीक्षण किया गया, जिसमें दोंगालिया एवं मिर्जापुर का पानी पीने योग्य पाया गया, जबकि सिंधखाल में गांव के बाहर तथा सरपंच के घर पास स्थित एक कुंए के पानी में कुछ जीवाणु प्रदूषण पाया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा इन कुओं का क्लोरिनेशन कराया गया एवं उसके बाद प्रयोगशाला में पानी का पुनः परीक्षण किया गया, जिसमें यह पानी पीने योग्य पाया गया है।
No comments:
Post a Comment