AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 21 January 2019

रोगी कल्याण समिति की कार्यकारिणी की मासिक बैठक सम्पन्न

रोगी कल्याण समिति की कार्यकारिणी की मासिक बैठक सम्पन्न
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण


खण्डवा 21 जनवरी, 2019 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले की अध्यक्षता में सोमवार को जिला चिकित्सालय में रोगी कल्याण समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सिविल सर्जन डाॅ. ओ.पी. जुगतावत, नगर निगम आयुक्त श्री जे.जे. जोशी व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में गत दिसम्बर माह में समिति द्वारा किए गए आय व्यय का अवलोकन कर अनुमोदन किया गया। बैठक के बाद कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया तथा मरीजों से चर्चा कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के कक्ष, औषधि वितरण कक्ष, औषधि भण्डारण कक्ष का भी निरीक्षण किया।
बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने पीआईयू के अधिकारियों को जिला चिकित्सालय के नवीन भवन का निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराने तथा स्वास्थ्य विभाग को हेंड ओवर करने के निर्देष दिए। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित रेन बसेरे में मरीजों के परिजनों के रूकने की बेहतर व्यवस्था करने के संबंध में भी निर्देष दिए और कहा कि रेन बसेरे के कक्ष में सीसीटीवी केमरे भी लगवाये जायें। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जिला चिकित्सालय के कपड़ो की धुलाई के लिए लाॅन्ड्री मशीन की व्यवस्था के लिए भी कहा। उन्होंने सिविल सर्जन डाॅ. जुगतावत से कहा कि क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चैहान से अनुरोध कर इसके लिए सांसद निधि से व्यवस्था की जा सकती है। बैठक में जिला चिकित्सालय में औषधि रखने के लिए एक कक्ष की आवश्यकता सिविल सर्जन द्वारा बताई गई। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इसके लिए जनभागीदारी योजना से राशि उपलब्ध कराने की बात कही।

No comments:

Post a Comment