AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 21 January 2019

फसल ऋण माफी योजना के लिए जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित

फसल ऋण माफी योजना के लिए जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित

खण्डवा 21 जनवरी, 2019 - प्रदेश के किसानों की फसल ऋण से मुक्ति हेतु जय किसान फसल ऋण माफी योजना लागू की गई है। इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित की गई। शासन द्वारा गठित इस समिति के अध्यक्ष जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट होंगे। समिति में कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा सदस्य के रूप में अतिरिक्त कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास , उप संचालक उद्यानिकी, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, अधीक्षक भू अभिलेख, जिला सूचना अधिकारी, जिला विकास प्रबंधक, लीड बैंक अधिकारी , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक  एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को शामिल किया गया है। यह समिति जिले में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के सफल क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए अधिकृत रहेगी। 

No comments:

Post a Comment