Monday, 3 September 2018

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मटकी फोड प्रतियोगिता सम्पन्न

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मटकी फोड प्रतियोगिता सम्पन्न

खण्डवा 3 सितम्बर, 2018 - जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले के मार्गदर्षन में विषेष अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत आज जन्माष्टमी के अवसर पर नगर निगम चैराहे पर मटकी फोड प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसका संचालन स्वीप के मास्टर ट्रेनर श्री आर.के. सेन ने किया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, स्वीप नोडल अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंषी व स्वीप के ब्राण्ड एम्बेसेडर तथा राष्ट्रीय मलखम्ब प्रतियोगिता 2017 के विजेता श्री तेजस यादव, नगर निगम आयुक्त श्री जे.जे. जोषी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। प्रतियोगिता में निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित प्रष्नों का जवाब देने वाले सफल प्रतिभागियों को मटकी फोडने का अवसर दिया गया। प्रतियोगिता में लगभग 1 दर्जन नागरिक शामिल हुए, जिनमें से सुश्री ज्योति वालंचकर तथा सुश्री अनिता धोत्रे ने मटकी फोड दी, शेष प्रतिभागी मटकी नहीं फोड सके। दोनों विजेताओं को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने पुरूस्कार राषि प्रदान की। प्रतियोगिता में मीडिया प्रतिनिधियों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

No comments:

Post a Comment