Monday, 3 September 2018

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मानव श्रंखला बनाई गई

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मानव श्रंखला बनाई गई

खण्डवा 3 सितम्बर, 2018 - खण्डवा 3 सितम्बर, 2018 - जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जन्माष्टमी के अवसर पर नगर निगम चैराहे पर मटकी फोड प्रतियोगिता के तत्काल बाद उपस्थित नागरिकों व अधिकारियों ने मिलकर मानव श्रृंखला बनाई तथा सभी को स्वीप के ब्राण्ड एम्बेसेडर तथा राष्ट्रीय मलखम्ब प्रतियोगिता 2017 के विजेता श्री तेजस यादव ने आगामी विधानसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, स्वीप नोडल अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंषी व नगर निगम आयुक्त श्री जे.जे. जोषी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment