मुख्यमंत्री श्री चैहान 5 व 6 सितम्बर को खण्डवा जिले का दौरा करेंगे जावर व पुनासा में विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
6 सितम्बर को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस में प्रेस प्रतिनिधियों से करेंगे चर्चा
खण्डवा 3 सितम्बर, 2018 - प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान का 5 सितम्बर को दो दिवसीय प्रवास पर खण्डवा आयेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चैहान खण्डवा जिले के बोरगांव, पंधाना, रूस्तमपुर, जावर व पुनासा का दौरा भी करेंगे तथा विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण व शुभारंभ करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चैहान 5 सितम्बर को सायं 6 बजे पंधाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोरगांव में रथ सभा के माध्यम से नागरिकों को संबोधित करेंगे। रात्रि 7 बजे मुख्यमंत्री श्री चैहान पंधाना में मंच सभा के माध्यम से नागरिकांे को संबोधित करेंगे। इसके बाद कुमठी, रूस्तमपुर, डूल्हार फाटा होते हुए मुख्यमंत्री श्री चैहान रात्रि 9 बजे खण्डवा आयेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चैहान अगले दिन 6 सितम्बर को प्रातः 9ः30 बजे गणमान्य नागरिकों से चर्चा करेंगे तथा प्रातः 10 बजे प्रेस प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। प्रातः 10ः30 बजे मुख्यमंत्री श्री चैहान पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। खण्डवा से हेलीकाॅप्टर द्वारा प्रातः 11 बजे हेलीपेड से जावर के लिए रवाना होंगे तथा प्रातः 11ः15 बजे जावर पहुंचेंगे तथा जावर सूक्ष्म उद्वहन सिंचाई योजना के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शुभारंभ करेंगे। इसके बाद दोपहर 12ः15 बजे जावर से हेलीकाॅप्टर द्वारा मुख्यमंत्री श्री चैहान पुनासा के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 12ः45 बजे पुनासा पहुचंेगे, तथा वहां किल्लौद-पामाखेडी , सामूहिक उद्वहन सिंचाई योजना, पुनासा विस्तारित सिंचाई परियोजना , भुरलाय सिंचाई परियोजना, पामाखेड़ी सिंचाई परियोजना तथा कोदवार सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन कर शुभारंभ करेंगे तथा इस अवसर पर नागरिकों को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री चैहान दोपहर 1ः30 बजे पुनासा हेलीपेड से हरदा जिले के ग्राम सिराली के लिए प्रस्थान करेंगे।
No comments:
Post a Comment