AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 4 April 2018

कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याऐं

कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याऐं

खण्डवा 3 अप्रैल, 2018/-नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सभी कार्यालयों में जनसुनवाई की जाती है। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्टेªट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने 100 से अधिक नागरिकों की समस्याऐं सुनी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरद मूर्ति मिश्रा, सहायक कलेक्टर श्री दिलीप यादव, श्रीमती प्रिती यादव, सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। 
जनसुनवाई में झिरन्या तहसील के ग्राम बाईखेड़ा के निवासी दिनेष मिश्रा ने कलेक्टर श्री सिंह का आवेदन देकर निःषक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत प्रोत्साहन राषि दिलवाने का अनुरोध किया। जिस पर उन्होनंे उपसंचालक सामाजिक न्याय को नियमानुसार राषि भुगतान कराने के निर्देष दिये। ग्राम अम्बापाट निवासी नंदराम भील ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर शौचालय निर्माण की राषि भुगतान कराने का अनुरोध किया। जिस पर उन्होंने खण्डवा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देष दिये। इसके अलावा पंधाना तहसील के ग्राम सुल्ताननगर निवासी रोमी अलावे ने नगर के सार्वजनिक हैण्डपंपो में मोटर पंप लगवाने का अनुरोध किया ताकि गर्मी के मौसम नागरिकों को परेषानी ना हो। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को आवष्यक निर्देष दिये। खालवा तहसील के ग्राम खारकलां निवासी जुबेदा बी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत राषि में से गांव के रषीद खा द्वारा 20 हजार रूपये हड़प लिये जाने की षिकायत कलेक्टर श्री सिंह से की। जिस पर उन्होंने खालवा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मामले की जांच कर राषि का भुगतान करवाने के निर्देष दिये। 
ग्राम बोरीसराय निवासी एक दर्जन ग्रामीणों ने बोरीसराय के छापाकुण्ड मार्ग बनवाने का अनुरोध कलेक्टर श्री सिंह से किया। जिस पर उन्होनंे जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देष दिये। इसी तरह पुनासा तहसील के ग्राम जामन्या निवासी मोहनलाल निकुंब ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राषि में से शेष 15 हजार रूपये पंचायत सचिव से दिलवाने की मांग की। जिस पर उन्होंने संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मामले की जांच कर राषि का भुगतान करवाने के निर्देष दिये। 

No comments:

Post a Comment