AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 4 April 2018

असंगठित श्रमिकों के पंजीयन कार्य में गति लायें -कलेक्टर श्री सिंह

असंगठित श्रमिकों के पंजीयन कार्य में गति लायें
-कलेक्टर श्री सिंह

 खण्डवा 3 अप्रैल, 2018/- प्रदेष सरकार ने असंगठित श्रमिकों के कल्याण के लिए हाल ही में नयी योजना प्रारंभ की है। इसके लिये असंगठित श्रमिकों का पंजीयन समय सीमा में किया जाना हैं। इस कार्य को सभी नगरीय निकाय को अपने अपने वार्डों में व जनपद पंचायतों को अपनी पंचायतों में प्राथमिकता से संपन्न किया जाये। यह निर्देष कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने मंगलवार को कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिये। बैठक में उन्होंने खण्डवा शहर में काफी कम पंजीयन होने पर नगर निगम आयुक्त के प्रति नाराजगी प्रकट की तथा पंजीयन कार्य में गति लाने के निर्देष दिये। बैठक में वन संरक्षण श्री एस. के. सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्रा, सहायक कलेक्टर श्री दिलीप यादव व श्रीमती प्रीति यादव, सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
     कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में गेहूँ के उपार्जन, चने के उपार्जन के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने सभी स्कूलों मंे षिक्षकों की ई-अडेन्टेस व्यवस्था सुनिष्चित करने के लिये जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिये। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में थम्ब इम्प्रेषन मषीन लगवाकर अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिष्चित करने के लिये कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में नगर निगम आयुक्त को निर्देष दिये कि शहर की अवैध कॉलोनियों के नियमितिकरण की प्रक्रिया 15 मई तक हर हॉल में पूर्ण करें। 

No comments:

Post a Comment