मुख्यमंत्री स्थाई कृषि पम्प कनेक्षन योजना का लाभ लें किसान
खण्डवा 5 नवम्बर, 2016 - समस्त अस्थाई कृषि पम्प कनेक्षन धारकांे को स्थाई कृषि पम्प कनेक्षन में परिवर्तित कराने की मध्यप्रदेष शासन मुख्यमंत्री स्थाई कृषि पम्प कनेक्षन योजना प्रारंभ की है। अधीक्षण यंत्री पष्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी श्री कमलेष लाड़ ने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लिए न्यूनतम 3 हार्स पावर के कनेक्षन को स्थाई कृषि पम्प कनेक्षन में परिवर्तित किया जावेगा। योजना में शामिल होने वाले 2 हेक्टेयर से कम भूमि धारत अनुसूचित जाति व जनजाति के कृषको से रूपये 5000 अन्य से रूपये 7000 एवं 2 हेक्टेयर तथा अधिक भूमि धारक कृषकों से 11000 रूपये प्रति हार्स पावर का अंषदान देय होगा। विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित विद्युत कनेक्षन चार्जेज तथा सुरक्षा निधि जमा करानी होगी। योजना के तहत अधोरंचना के कार्य हेतु कोई राषि पृथक से जमा नहीं कराना है।
अधीक्षण यंत्री श्री लाड़ ने बताया कि इस योजना के तहत आवेदन प्राप्त करने की अवधि को प्रत्येक वर्ष नवम्बर से जनवरी एवं अप्रैल से जून तक रहेगी, जिसमें मात्र खसरा या स्वप्रमाणित प्रमाण पत्र तथा पहचान पत्र फोटो सहित के आधार पर आवेदन स्वीकार किये जावेंगे। योजना के तहत आवेदक द्वारा राषि जमा कराने के बाद 9 माह में कार्य पूर्ण किया जायेगा। अस्थाई कनेक्षन को स्थाई कृषि पम्प कनेक्षन में परिवर्तित करने के उपरान्त 6 हार्स पावर के उपभोक्ताओं को बिजली बिल हेतु साल भर में 2 किष्तों में मात्र वर्ष में मात्र रूपये 7000 का भुगतान करना होगा। स्वयं का ट्रांसफार्मर योजना के अंतर्गत भी स्थाई पम्प कनेक्षन लिया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के वितरण केन्द्र प्रभारी से सम्पर्क किया जा सकता है।
अधीक्षण यंत्री श्री लाड़ ने बताया कि गरीब किसानों के लिए निःषुल्क बिजली बिल सुविधा भी लागू है। इस योजना के तहत विद्युत ट्रांसफार्मर से 150 फीट की दूरी तक अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के 1 हेक्टेयर से कम कृषि भूमि वाले सिंचाई उपभोक्ताओं को मात्र 10 रूपये जमा करने पर 5 हार्स पावर तक का कनेक्षन दिया जाता है। इसी तरह इस वर्ग के गरीब लोगों को 5 रूपये जमा करने पर नया घरेलू विद्युत कनेक्षन देने का प्रावधान भी किया गया है। इसके साथ ही एपीएल वर्ग के उपभोक्ताओं का नवीन घरेलू विद्युत कनेक्षन बिना किसी भुगतान के किया जाता है, बाद में उपभोक्ता सुरक्षा राषि व सर्विस चार्ज आसान किष्तों में विद्युत वितरण कम्पनी को जमा करा सकता है।
No comments:
Post a Comment