Saturday, 5 November 2016

राष्ट्रीय एकता सप्ताह के तहत एस.एन. कॉलेज मंे परिचर्चा आयोजित

राष्ट्रीय एकता सप्ताह के तहत एस.एन. कॉलेज मंे परिचर्चा आयोजित  

खण्डवा 5 नवम्बर, 2016 - सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिन के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक राष्ट्रीय एकता सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान जिले की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में परिचर्चा व अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसीक्रम में शासकीय एस.एन. कॉलेज ने भी शनिवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल के राजनीतिक , सामाजिक व प्रषासकीय कार्यो व प्रयासों विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। प्रभारी प्राचार्य डॉ. मुकेष जैन ने बताया कि इस परिचर्चा में 20 विद्यार्थी शामिल हुये , जिनमें प्रथम पुरूस्कार सौरभ शास्त्री, द्वितीय पुरूस्कार प्रियंका दषोरे तथा तृतीय पुरूस्कार अब्दुल लहीक एवं सांत्वना पुरूस्कार मनीष मलानी को दिया गया। इसके अलावा निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। 

No comments:

Post a Comment