जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक सम्पन्न
खण्डवा 5 नवम्बर, 2016 - जिला जल उपयोगित समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शनिवार को आयोजित हुई। बैठक में मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री आर.के.शर्मा, एवं उपसंचालक कृषि श्री ओ.पी.चौरे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री सक्सेना ने निर्देष दिए कि तालाबों में फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी सुरक्षित रखा जाये तथा यह सुनिष्चित किया जाये कि किसी भी हालत में पानी के आभाव में फसले न सूखे। उन्होंने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देष दिए कि पानी प्रदाय करने के बदले संबंधित उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली समय पर की जाये। उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग सभी तालाबों में मछली पालन की अनुमति भी दी जा सकती है, जिससे मछली पालन करने वालों की आय में वृद्धि होगी।
No comments:
Post a Comment