AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 2 July 2016

खेती में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिलेगा 1 लाख रू. तक का पुरस्कार

खेती में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिलेगा 1 लाख रू. तक का पुरस्कार
विकासखण्ड, जिला व प्रदेश स्तर पर किसानों को किया जायेगा सम्मानित

खण्डवा 2 जुलाई, 2016 - म.प्र. सरकार किसानो को प्रोत्साहित करने के लिए सर्वोत्तम किसान का पुरस्कार देगी । यह पुरस्कार अलग-अलग क्षेत्रो के किसानो को अलग-अलग स्तर पर दिये जायेंगे । इसमें एग्रीकल्चर, उद्यानिकी, पशु पालन, मछली पालन, कृषि यांत्रिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानो को चुनकर जिले, ब्लाक एवं प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा। इन किसानो को 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जायेगा। 
प्रदेश स्तर के दो और जिले-ब्लाक के एक-एक पुरस्कार
प्रदेश में प्रथम आने पर किसान को एक लाख रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। द्वितीय आने वाले 10 किसानो को 50-50 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। जिले में प्रथम आने वाले किसान को 25 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा, वहीं ब्लाक में प्रथम आने वाले किसान को 10 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा।
आवेदन की प्रक्रिया
परियोजना संचालक आत्मा श्री आनंद सिंह सोलंकी ने बताया कि पुरस्कार प्राप्त करने के लिए किसान भाई अपने आवेदन ब्लाक के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय या बीटीएम आत्मा से प्राप्त कर सकते है। किसानों को अपना फोटो, मोबाईल नम्बर, बैंक अकाउण्ट नम्बर देना होगा। आवेदन फार्म को अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सत्यापित करा कर ही जमा करें। यह फार्म 15 जुलाई से पहले विकासखण्ड स्तर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में या ब्लाक टेक्नालॉजी मेनेजर (बीटीएम) आत्मा के पास जमा करें। कलेक्टर की अध्यक्षता में कृषि कमेटी के द्वारा इन प्रश्नोत्तर के आधार पर तुलनात्मक मूल्यांकन किया जायेगा। सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले किसान को 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जायेगा ।

No comments:

Post a Comment