पल्स पोलियो अभियान की जिला टॉस्क फोर्स की बैठक सम्पन्न
खण्डवा 8 फरवरी, 2016 - राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत आगामी 21 फरवरी को 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो निरोधक दवाई पिलाई जायेगी। इस अभियान सफल क्रियान्वयन एवं सुचारू रूप से सम्पन्न किये जाने हेतु सोमवार को कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभा कक्ष में अन्तर्विभागीय समन्वय हेतु जिला टॉस्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई । उन्होंने बैठक को सम्बोधित करते हुए सभी बीएमओ को निर्देष दिये है किं इस चरण 21 फरवरी को बूथ पर ही शत्प्रतिषत बच्चों को पोलिया दवा पिलाई जावें, शेष दो दिवस में घर-घर जाकर दवा पिलाने का कार्य कर लक्ष्य पूर्ण किया जावें । ऐसे क्षेत्र जो हाई रिस्क, मजरे टोले ईट भट्टे तथा दूरस्थ वन अंचलों को चिन्हाकिंत कर वहां पर विषेष व्यवस्था कर पोेलियो रोधी दवाई पिलाया जाना सुनिष्चित करें तथा प्रयास करें कि किसी भी घर का जन्म से 5 वर्ष तक का बच्चा दवाई पीने से वंंिचत न रहें।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या ने बताया किं जन्म से 5 वर्ष तक के 2 लाख 7 हजार 399 बच्चों पोलियो दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया है जिले इस हेतु जिले में 1113 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है इसके अतिरिक्त 374 टीम भी बनाई गई है जो अभियान के प्रथम दिवस को ही घर-घर जाकर पोलियो दवा पिलाई जायेगी साथ ही 40 मोबोईल तथा 38 ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है, अभियान को सुचारू संचालन के लिए 2 हजार 988 वेक्सिनेटर को प्रशिक्षित कर तैनात होगें, कार्य के सुपरविजन के लिए 170 सुपरवाईजर भ्रमण कर, गतिविधियों का नज़र रखेगें । जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राकेश खेड़ेकर व्दारा पल्स पोलिया अभियान की कार्ययोजना की जानकारी दी गई । सर्वेलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ. अविनाश कनेरे व्दारा प्रथम चरण में कमियों को बताते हुए बुथ कवरेज के लिए हरसूद पंधाना बीमएओ को विशेष ध्यान जान देने हेतु कहां गया । इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमित तोमर, अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, सभी एसडीएम समस्त विभाग प्रमुख, स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी, बीएमओं उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment