AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 8 February 2016

आपदा प्रबंधन संबंधी विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देष

आपदा प्रबंधन संबंधी विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देष

खण्डवा 8 फरवरी, 2016 - होमगार्ड द्वारा आपदा प्रबंधन से संबंधित पोर्टल तैयार किया जा चुका है। जिले कि आपदा प्रबंधन संबंधी कार्य योजना तैयार करने के लिए पोर्टल में जो जानकारी फीड की जाना है उसे आगामी 1 सप्ताह में सभी विभाग ऑनलाईन दर्ज कराये। कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने सोमवार को इस कार्य की विस्तृत समीक्षा की। इस कार्य के लिये जिला स्तरीय नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना को बनाया गया है। सहायक नोडल अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर श्री अरविंद चौहान कार्यरत रहेंगे। बैठक में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने निर्देष दिये कि उद्योग विभाग द्वारा जिले में स्थित उद्योगों पर उपलब्ध आपदा प्रबंधन संबंधी उपकरणों व सुविधाआंे की जानकारी आपदा प्रबंधन के पोर्टल पर दर्ज कराई जाये। साथ ही होमगार्ड , जल संसाधन, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, विद्युत कम्पनी, स्कूल षिक्षा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी अपने विभाग में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी पोर्टल पर फीड कराये, ताकि आवष्यकता पड़ने पर न केवल खण्डवा जिले बल्कि आसपास के जिलों में भी आपदा प्रबंधन के लिये संसाधनों की जरूरत पड़ने पर उनका उपयोग राज्य स्तर पर किया जा सके। 

No comments:

Post a Comment