रोजगार संवाद दिवस पर श्रमिकांे को दी जायेगी कार्य की उपलब्धता की जानकारी
खण्डवा 5 अक्टूबर,2015 - मनरेगा योजनातंर्गत ग्राम पंचायतों में कार्य करने वाले सक्रीय जाबकार्डधारी परिवारों को रोजगार संवाद दिवस पर उनकी ग्राम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत प्रचलित कार्यो की जानकारी देकर उन्हंे यह बताना कि वह किस कार्य पर मजदूरी कर सकते है एवं उनकी कार्य की मांग को प्राप्त करना ही रोजगार संवाद का मुख्य उदद्ेश्य है। रोजगार संवाद दिवस से मनरेगा अंतर्गत पंचायत में प्रचलित कार्यो की जानकारी कार्य की मांग करने वाले परिवारों को प्राप्त होगी। रोजगार संवाद दिवस के आयोजन हेतु ग्राम पंचायतों मे क्लस्टर अनुसार तिथि के निर्धारण के निर्देश 3 अक्टूबर को मनरेगा परिषद से प्राप्त हुये है जिसे आधार पर जिले में प्रत्येक जनपद के समस्त क्लस्टरों में रोजगार संवाद दिवस के आयोजन का कैलेन्डर जारी किया जावेगा है। इस कैलेन्डर के अनुसार ही रोजगार संवाद दिवस का आयोजन होगा एवं संवाद दिवस के आयोजना उपरांत कितने श्रमिको द्वारा रोजगार की मांग की गयी है इसकी समीक्षा जनपद स्तर पर होगी। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर द्वारा निर्देश भी जारी कर दिये गये है। ज्ञात हो कि जिन ग्राम पंचायतों में श्रमिको को रेाजगार उपलब्ध नही करवाया जा रहा है वहां के सचिव व रोजगार सहायको के विरूद्ध कार्यवाही भी जिले स्तर से की जा रही है। सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर द्वारा बताया गया है कि मनरेगा अंतर्गत अधिक से अधिक श्रमिको को कार्य उयपलब्ध हो सके इस हेतु रोजगार सहायको से प्रीयमित्र पत्रक भरवाये जा रहे है जिससे प्रत्येक श्रमिक को उनकी पंचायत में प्रचलित कार्यो की जानकारी प्राप्त हो सके।
No comments:
Post a Comment