AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 5 October 2015

मनरेगा के अंतर्गत ग्रामीणों की सहभागिता से बनेंगा अगले वर्ष का लेबर बजट

मनरेगा के अंतर्गत ग्रामीणों की सहभागिता से बनेंगा अगले वर्ष का लेबर बजट



खण्डवा 5 अक्टूबर,2015 - मनरेगा योजनातंर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्रत्येक ग्राम पंचायत का लेबर बजट ग्रामीणों की पूर्ण सहभागिता से बनाया जावे एवं योजनांतर्गत वही कार्य प्राथमिक्ता से किये जावें जिनकी आवश्यकता पंचायत में अधिक है इस हेतु योजनांतर्गत लेबर बजट का निर्माण सघन सहभागिता नियोजन अभ्यास के माध्यम से बनाया जावेगा। सघन सहभागिता नियोजना अभयास अर्थात आईपीपीई -2 से मनरेगा योजनांतर्गत पदस्थ सहायक यंत्री, उपयंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य जनपद स्तरीय अमले को अवगत कराने के लिये 3 अक्टूबर शनिवार का ग्राम पंचायत अहमदपुर खैगांव में जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्री मनोज सिंह, अनिल सिहं एवं राजेश मांगरोलिया द्वारा सभी प्रतिभागियों को लेबर बजट के निर्माण में समुदाय की भूमिका एवं सहभागी नियोजन की आवष्यक्ता की जानकारी दी गयी एवं गांव में निवासरत समुदायो की समक्ष, मांग का अनुमान एवं आवष्यकताओं को आधार मानकर किस प्रकार सामाजिक एवं मौसमी मानचित्र का निर्माण किया जावे इसको बताया गया । 
             कार्यषाला के दौरान सभी प्रतिभागियों के विभिन्न दल बनाकर सहभगी नियोजन, सामाजिक मानचित्र निर्माण, कार्यो की पहचान, ग्रामीणों की प्राथमिक्ताओं का चिन्हाकन, नियोजन के आधारभूत सिंद्धात, अभिसरण, ग्राम सभा की भूमिका पर गतिविधियां करवायी गयी। मनरेगा योजना का अभिसरण जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन मिशन, अजीविका परियोजना, रेशम विभाग, उद्यानिकी विभाग से किस प्रकार किया जावे इस विषय में इन परियोजनाओं एवं विभागों के अधिकारियों द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी।
प्रशिक्षण उपरांत समस्त प्रशिक्षणार्थियों द्वारा ग्रामीणों की सहभागिता से ग्राम पंचायत अहमदपुर खेगांव का लेबर बजट तैयार किया गया। इस प्रक्रिया के दौरान रंगोली के माध्यम से ग्रामीणाों से दो मानचित्र तैयार करवाये गये एक मानचित्र सामाजिक स्थिति को परिलक्षित करने वाला बनाया गया एवं दूसरा मानचित्र ग्राम के संसाधन को दर्शाने वाला बनाया गया जिसके बाद ग्रामीणों से जानकारी ली गयी कि उनके ग्राम में किन स्थानों पर मनरेगा अंतर्गत किन कार्यो को किये जाने की आवश्यक्ता है एवं किन व्यक्तियों को हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिया जाना चाहिये। 
             कार्यक्रम के दौरान मनरेगा योजनांतर्गत वर्ष 2015-16 में 100 दिवस का रोजगार पूर्ण कर चुके श्रमिको एवं ग्राम पंचायत के वृद्धजनों का सम्मान भी किया गया। प्रशिक्षण में जिला पंचायत के अधिकारी ग्राम पंचायत अहमदपुर खैगांव की सरपंच श्रीमती माया बाई, सभी जनपद पंचायतों के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सहायक यंत्री, उपयंत्री, छैगांव जनपद की ग्राम पंचायतोे के सचिव व ग्रामीण उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment