AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 7 February 2015

मतगणना स्थल पहॅुचकर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने तैयारियों का लिया जायजा

मतगणना स्थल पहॅुचकर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने तैयारियों का लिया जायजा
द्वितीय चरण के जिला एवं जनपद सदस्य के मतों की गणना आज


खण्डवा (07फरवरी,2015) - पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के द्वितीय चरण में जनपद पंचायत खण्डवा के लिए जिला एवं जनपद पंचायत सदस्यों की मतगणना आज रविवार 8 फरवरी को सुभाष स्कूल में होगी। जिसकी तैयारियों का जायजा शनिवार की दोपहर सुभाष स्कूल परिसर पहॅुचकर कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने लिया। इस दौरान उन्होंने आवष्यक दिषा निर्देष भी तहसीलदार खण्डवा को दिए। 
 गौरतलब है कि खण्डवा विकासखण्ड के लिए जिला पंचायत सदस्य के वार्ड क्रमांक 1 और 2 एवं  जनपद पंचायत सदस्य के 23 सदस्यों के लिए हुए मतदान की ई.व्ही.एम. मतों की मतगणना 8 फरवरी को प्रातः 7ः30 बजे 6 कक्षों में संपादित होगी। जिसमें सभी 6 कक्षो में एक-एक एआरओ और तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों की ड्यूटी लगाई गई है। खालवा विकासखण्ड के लिए मतगणना उत्कृष्ट विद्यालय खालवा में होगी।
क्रमांक/32/2015/187/वर्मा

No comments:

Post a Comment