नेषनल डिवार्मिंग डे पर एक दिवस कार्यषाला का अयोजन
खण्डवा (07फरवरी,2015) - शनिवार को स्थानीय ग्रॉण्ड होटल खण्डवा में जिला स्तर पर जिले के बीएमओ, जिला समन्वयक सर्वषिक्षा अभियान के प्रतिनिधि, विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी, बी.आर.सी., परियरोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, सेक्टर चिकित्सक, बी.सी.एम., बी.पी.एम. की नेषनल डिवार्मिंग डे 10 फरवरी 2015 के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजित की गई । जिसमंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.सी.पनिका ने सभी संबंधित विभागों की अहम भूमिका पर प्रकाष डाला। उन्होंने बताया कि नेषनल डिवार्मिंग डे पर 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों एलबेन्डाजॉल की एक गोली, 10 फरवरी को सभी स्कूल व आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आवष्यक रूप से खिलाई जाना है। साथ ही छूटे हुए बच्चों को 11 से 14 फरवरी तक यह कृमिनाषक गोली खिलवाई जाएगी।
कार्यषाला में कार्यक्रम की रूप रेखा एवं क्रियान्वयन के संबंध में कार्यक्रम नोडल अधिकारी डीपीएचएनओ अनिता शुक्ला व्दारा प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई । जिसमें कृमि संक्रमण का स्वास्थ्य एवं पोषण पर पड़ने वाले प्रभाव की जानकारी दी। साथ ही इससे बचने के लिए उपाय भी बताये। कार्यषाला में जिला परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. अहिावाल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एच.एन. नायक, मीडिया अधिकारी व्ही.एस. मण्डलोई, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आषुतोष घुटे, शहरी क्षेत्र खण्डवा नोडल अधिकारी डॉ. श्रद हरणे आदि उपस्थित थे ।
क्रमांक/33/2015/188/वर्मा
No comments:
Post a Comment