Sunday, 6 July 2014

गुलाईमाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण कर खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री शाह ने क्षेत्रवासियों को दी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की सौगात

गुलाईमाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण कर खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री शाह ने क्षेत्रवासियों को दी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की सौगात
साथ ही गुलाईमाल में वन विभाग को नोडल एजेन्सी बनाकर निस्तार तालाब निर्मित कराने के दिये आदेष
आगामी 15 अगस्त से एक ओर 50 सीटर बालिका छात्रावास प्रारंभ करने की कि घोषणा
लोकार्पण समारोह में आयोजित स्वास्थ्य चिकित्सा षिविर में 632 ग्रामवासियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण 






खण्डवा (6 जुलाई 2014) - जीवन में कोई भी काम असंभव नहीं हैं। बषर्ते आप दृढ़संकल्प लेते हुए प्रण लेकर वह काम करें। यह बात प्रदेष के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री कुँवर विजय शाह ने खालवा विकासखण्ड के दूरस्थ अंचल के ग्राम गुलाईमाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लोकार्पण समारोह में कही। उन्होनें कहा कि पूर्व में जब हम इस क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए डामरीकृत सड़क का निर्माण कराने, बिजली पहुँचाने, बेहतर षिक्षा की व्यवस्था करने और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात करते थे। तो लोगों को इस पर भरोसा नहीं होता था। लेकिन आज प्रदेष के मुखिया श्री षिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में दृढ़संकल्प लेकर यह सपना हमने पूरा किया है। इसके साथ ही श्री शाह ने लोकार्पित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के महत्व को बताते हुए कहा कि पूर्व में जब इस क्षेत्र में कोई भी आदिवासी भाई बीमार होता था। तो उसे उपचार के लिये कहीं भी, कैसी भी, कोई भी, सुविधा नहीं थी। लेकिन अब यहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुल जाने से गुलाईमाल के साथ ही इस क्षेत्र के सभी क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो पायेगी। लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री श्री शाह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुलाईमाल में जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बनाये रखने हेतु जनरेटर की व्यवस्था कराने और प्रसव कक्ष में ए.सी.लगवाने के निर्देष दिये। उन्होनें आदेष देते हुए कहा कि प्रत्येक 4 माह में यहां पर स्वास्थ्य परीक्षण षिविर आयोजित किया जाये। 
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री विजय शाह ने ग्रामवासियों की मांग पर सीईओ जिला पंचायत को वन विभाग को नोडल एजेन्सी बनाते हुए निस्तार तालाब बनाने के निर्देष दिये। वहीं क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च षिक्षा के लिए परेषान ना होना पडे़ इसलिए 15 अगस्त से गुलाईमाल में एक ओर 50 सीटर बालिका छात्रावास प्रारंभ करने की घोषणा भी की। 
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर ने प्राप्त षिकायतों के निराकरण की बात कहते हुए जल्द से जल्द गुलाईमाल में समस्या निवारण षिविर आयोजित करने के निर्देष सीईओ जनपद पंचायत खालवा को दिये। वही कार्यक्रम को जिला वनमंडलाधिकारी ने भी संबोधित करते हुए ग्रामीणों से जंगलों को सुरक्षित रखने की अपील करते हुए वन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी।
इसके साथ ही कार्यक्रम में मंत्री श्री शाह ने हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित करने के साथ ही 1 करोड़ 16 लाख रूपये की राशि से वन विभाग द्वारा तेन्दु पत्तें का बोनस और लकड़ी के लाभांष का वितरण भी हितग्राहियों को किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुलाईमाल के लोकापर्ण के अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा गॉंव में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किया गया। जिसमें 321 महिलाओं और 311 पुरूष समेत कुल 632 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परिक्षण कर दवाईयों का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर.सी. पनिका और एस.डी.एम. हरसूद एस.सी. वर्मा समेत सम्मानित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। 
 क्रमांक/30/2014/1057/वर्मा

No comments:

Post a Comment