Sunday, 6 July 2014

आशादेवी दरबार पर पहॅुंचे मंत्री श्री शाह

आशादेवी दरबार पर पहॅुंचे मंत्री श्री शाह
पूजा अर्चना करने के साथ ही कराया कन्या भोज


खण्डवा (6 जुलाई 2014) - गुलाईमाल पहॅुंचने के पूर्व प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री कॅुंवर विजय शाह आशापुर में आशादेवी के दरबार पर पहॅुंचे। जहॉं पर उन्होंने माता की पूजा अर्चना करने के साथ ही आरती की। जिसके बाद उन्होंने कन्याओं का पूजन कर कन्या भोज कराया। 
 क्रमांक/31/2014/1058/वर्मा

No comments:

Post a Comment