Saturday, 5 July 2014

सीईओ जिला पंचायत ने किया ग्राम पंचायतों का भ्रमण स्कूल, आंगनवाडी एवं जनपद कार्यालय का भी निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

सीईओ जिला पंचायत ने किया ग्राम पंचायतों का भ्रमण
स्कूल, आंगनवाडी एवं जनपद कार्यालय का भी निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
जनपद कार्यालय में विलंब से आने वाले कर्मचारियों को शोकाज नोटिस जारी करने के भी दिए आदेश  



खण्डवा (05 जुलाई 2014) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत खण्डवा अमित तोमर द्वारा शनिवार को खण्डवा जनपद की ग्राम पंचायतों में किये जा रहे निर्माण कर्यो के साथ-साथ स्कूल, आंगनवाडी एवं जनपद खण्डवा के कार्यालय का निरीक्षण किया गया। सीईओ जिला पंचायत द्वारा प्रातः 10.30 पर कार्यालय खण्डवा जनपद पहॅंुचकर वहॉं अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की गयी एवं विलंब से उपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ सूचनापत्र जारी करने के निर्देश सीईओं जनपद खण्डवा को दिये गये। साथ ही जनपद में मनरेगा अंतर्गत किये गये कर्यो, जारी एफटीओ, लंबित मस्टर आदि की समीक्षा की गयी। भ्रमण के दौरान गिट्टी खदान भावसिंगपुरा में प्राथमिक शाला, आगंनवाडी एवं मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया गया स्कूल परिसर में गंदगी होने व बच्चों के गणवेश में नही आने पर नाराजगी व्यक्त की गयी आंगनवाडी में ग्रोथ चार्ट देखा गया एवं वहा दर्ज तीन कुपोषित बच्चों को अनिवार्य रूप से तीसरा आहार देने के निर्देश दिये गये। मध्यान्ह भोजन के निरीक्षण के दौरान पवनपुत्र स्वसहायता समूह द्वारा भोजन निर्धारित मैनू अनुसार न होने के कारण समूह को कार्यो में सुधार लाने के निर्देश दिये गये।  
  माध्यमिक शाला अमलपुरा में शिक्षिका सुश्मा मुदिराज एवं निर्मला मांडले समय पर अनुपस्थित पायी गयी। जिस कारण संबंधित शिक्षिकाओं की अनुपस्थिति लगायी गयी। साथ ही 8 वीं कक्षा के विद्यार्थियों से गणित के सवाल हल करवाकर देखे गये एवं शिक्षकों को पढाई में सुधार लाने के निर्देश दिये गये शाला में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले सांई स्वसहायता समूह को भोजन की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिये गये। अमलपुरा में परर्फामेंस ग्रांट की राशि से बनाये गये सीमेंट सडक के दोनो तरफ नाली निर्माण के निर्देश संबंधित उपयंत्री को दिये गये। सीईओ महोदय द्वारा मनरेगा अंतर्गत अमलपुरा से सतवाड़ा तक निर्माणाधीन एवं राई खुटवाल में निर्माणाधीन सुदूर सडक का निरीक्षण कर सडक निर्माण गुणवत्ता पूर्ण एवं समय पर करने के निर्देश दिये गये एवं सरई में स्टाप डेम का निरीक्षण किया गया।                                                                         
    क्रमांक/29/2014/1056/वर्मा

No comments:

Post a Comment