Tuesday, 8 July 2014

गुरू पूर्णिमा पर्व 10 जुलाई से 12 जुलाई तक खण्डवा शहर की यातायात व्यवस्था आयोजित

गुरू पूर्णिमा पर्व 10 जुलाई से 12 जुलाई तक खण्डवा शहर की यातायात व्यवस्था आयोजित

खण्डवा (08 जुलाई, 2014) - प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी 10 जुलाई से 12 जुलाई तक श्री दादाजी धूनीवाले दरबार में गुरूपूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रृध्दालुगण म0प्र0 के अतिरिक्त महाराष्ट्र व अन्य राज्यों से आते है। जिसमें निम्नानुसार यातायात व्यवस्था लगायी जावेगी । श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि इस कार्यालय में पुलिस की सहायता करते हुये निर्धारित स्थानों पर अपना वाहन पार्किंग करेंगे जिससे शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू ढंग से संचालित हो सकेगी । 
     रोड डायवर्सन
§ इंदौर से जो आने वाले भारी वाहन जो धारणी, अमरावती, नागपुर, महाराष्ट्र की तरफ जाना चाहते है एसे भारी वाहन छैगांव-माखन, बुरहानपुर,देड़तलाई होकर अपने गंत्व्य स्थान पर जावेंगें। उसी प्रकार धारणी,अमरावती,नागपुर से आने वाले भारी वाहन देड़तलाई, बुरहानपुर,छैगांवमाखन होकर इंदौर जा सकेंगें।
§ जो भारी वाहन भोपाल,आष्टा, कन्नौद, सतवास, पुनासा, खंडवा होकर महाराष्ट्र जाना चाहते है वो पुनासा से सनावद छैगांव,बुरहानपुर होकर आ-जा सकेंगे।
§ इंदौर से आष्टा, पुनासा से जो जीप कार हल्के वाहन हरसूद जाना चाहते है।वो     पुनासा,मूंदी,जावर,शिवना, सावखेड़ा या सेल्दा होते हुये जा सकेंगें।
§ जो दर्शनार्थी भारी यात्री वाहन बुरहानपुर महाराष्ट्र की ओर से दर्शन हेतु शहर खंडवा आना चाहते है वे दर्शनार्थी भारी यात्री वाहन इुल्हार फाटा से न होकर छैगॉव-माखन होते हुये खंडवा आयेंगें। 

    पार्किंग व्यवस्था
§ गौशाला शुभम कॉम्पलेक्स के बाजू में दो पहिया वाहन पार्किंग - इन्दौर एवं शहर की ओर से आने वाला ट्राफिक 
§ सुभाष स्कूल पार्किंग (बाहर से आने वाली यात्री बसें) - हरसूद एंव महाराष्ट्र की ओर से आने वाला वाहन 
§ सब्जी मंडी पंधाना रोड - पंधाना की ओर से आने वाले वाहन
§ नई अनाज मंडी संजय नगर के पास - इन्दौर की ओर से आने वाले वाहन
§ इंदौर नाका जीनिंग फैक्ट्री   - इन्दौर की ओर से आने वाले वाहन
§ फूटा कुऑ बाये पास पुरानी रेल्वे लाईन - इन्दौर से आने वाले वाहन
§ होमगार्ड ग्राउण्ड - हरसूद व पिपलोद की ओर से आने वाले वाहन
§ जिमखाना रोडवेज डीपो - हरसूद व पिपलोद की ओर से आने वाले वाहन
§ पुलिस लाईन ग्राउण्ड - मूंदी की ओर से आने वाले वाहन
§ स्टेडियम ग्राउण्ड - हरसूद एवं महाराष्ट्र की ओर से आने वाले वाहन
§ एस.एन.कॉलेज ग्राउण्ड - महाराष्ट्र व पिपलोद की ओर से आने वाले वाहन
§ नार्मल स्कूल ग्राउंण्ड - मूंदी, देवास एवं इन्दौर की ओर से आने वाले वाहन

    अस्थाई बस स्टेंण्ड व्यवस्था 
§ हरसूद रोड         -   फारेस्ट डीपो के सामने सीएसपी बंगले के पास।
§ मूदी पुनास रोड     -    चिड़ीया मैदान।
§ बुरहानपुर पंधाना रोड -   रिलायंस पेट्रोलपंप पंधाना नाका सब्जी मंडी।
§ इंदौर खरगोन रोड   -   नई मंडी मेन रोड
§ धारणी रोड         -   केसर होटल के सामने रामनगर।
क्रमांक/39/2014/1066/वर्मा

No comments:

Post a Comment